आलोक वर्मा, जौनपुर,
6 बकरियां चोरी किसान परेशान
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरी खुर्द में बीती रात चोरों ने किसान की 6 बकरियां पिकअप पर लादकर उठा ले गए। नींद खुलने पर जब तक किसान शोर मचाते तब तक चोर रफू—चक्कर हो गए थे। जानकारी के अनुसार उमरी खुर्द निवासी रामचंद्र केवट की 6 बकरियां हौसला बुलंद चोरों ने बीती रात को पिकअप पर लादकर लेकर चले गये।
वहीं महराजगंज थाना अंतर्गत चोरों का आतंक इस कदर है कि लोगों में भय व्याप्त जहां पूर्व क्षेत्र में लगभग दर्जन भर चोरियां हुईं लेकिन एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है।