ब्यूरो,
गैलेंट ग्रुप के 32 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे.
यूपी, पश्चिम बंगाल और गुजरात में छापे.
गैलेंट ग्रुप पर 1 हजार करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप.
गैलेंट ग्रुप का बेस गोरखपुर है और सरिया का कारोबार.
यूपी के बड़े उद्योगपति माने जाते हैं सीपी अग्रवाल.
सीपी अग्रवाल के घर, भाई-रिश्तेदार सब पर छापे.
इनकम टैक्स ने गैलेंट पर लखनऊ में भी छापे डाले.
लखनऊ के शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में छापे.
गैलेंट ग्रुप के पार्टनर शोभित अग्रवाल के यहां छापा.
गैलेंट ग्रुप पर कोलकाता में भी 5 जगहों पर छापा