ब्यूरो,
लखनऊ
निकाय चुनाव में तैनात होंगे 75 से अधिक आईएएस ,सभी 75 जिलों में प्रेक्षकों की तैनाती के लिए पैनल,यूपी सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा पैनल ,आयोग से अनुमति के बाद अफसरों की होगी तैनाती ,उत्तर प्रदेश में दो चरणों में हो रहा निकाय चुनाव,4 मई को पहले,11 मई को दूसरे चरण में मतदान ,निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी,100 से अधिक अफसरों के नाम आयोग भेजे गए ,सभी जिलों में प्रेक्षक के रूप में हो जाएंगे तैनात।