ग्रेटर नोएडा: चर्चित चिटहेरा भूमि घोटाले में अफसरों के रिश्तेदारों को सप्लीमेंट्री चार्जशीट में क्लीन चिट

ब्यूरो,

ग्रेटर नोएडा के चर्चित चिटहेरा भूमि घोटाले मामले में बड़ा अपडेट,

गैंगस्टर यशपाल तोमर ने 100 करोड़ से ज्यादा के भूमि घोटाले को दिया था अंजाम,

IAS और IPS अफसरों के रिश्तेदारों को सप्लीमेंट्री चार्जशीट में क्लीन चिट,

मामले में एडीशनल CP की अध्यक्षता में SIT की थी गठित,

उत्तराखंड की 2006 बैच की IAS मीनाक्षी सुंदरम के ससुर एम. भास्करन को दी क्लीनचिट,

उत्तराखंड कैडर के IAS बृजेश संत के पिता के एम संत उर्फ खचरेमल को मिली क्लीनचिट,

2006 बैच के IPS राजीव स्वरूप की मां सरस्वती देवी को दी क्लीनचिट,

22 मई, 2005 में दर्ज हुई FIR में तीनों के दर्ज थे,

दादरी थाना क्षेत्र में दर्ज हुई थी FIR,

FIR से रसूखदारों का नाम हटाया गया,

जिला प्रशासन के राजस्व निरिक्षक ने दर्ज कराई थी फिर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *