ब्यूरो,,
नोएडा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान—
बीजेपी सरकार लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा रही-अखिलेश
प्रशासन की मदद से सदस्यता ली जा रही-अखिलेश
आजम खान और उनके बेटे की सदस्यता ली-अखिलेश
इरफान सोलंकी की भी सदस्यता लेना चाहते है-अखिलेश
अब कांग्रेस के बड़े नेता की सदस्यता का नंबर आ गया,BJP के सदस्यों की जांच हो उनकी भी सदस्यता जाएगी
गैस महंगी है, बेरोजगारी है, पैसा लेकर लोग विदेश भागे
समाजवादी लोग किसी की हत्या नहीं करवाते है-अखिलेश
डिप्टी CM का झगड़ा तो CM से है हमसे नहीं है-अखिलेश
हम उनको समर्थन दे सकते है, बहुत सम्मान करते हैं
यूपी में करप्शन और फेक एनकाउंटर हो रहे हैं-अखिलेश
सुमित गुर्जर और जितेंद्र यादव का फेक एनकाउंटर-अखिलेश
भगवान सबके है उसपर कोई पाबंदी नहीं लगा सकता है.