कैश अहमद की निशानदेही पर नगदी और असलहे बरामद

प्रयागराज अतीक के ठिकाने पर छापे का मामला-

CP रमित शर्मा का बयान-

नियाज़ अहमद, मोहम्मद सजद, कैश अहमद, राकेश कुमार, मोहम्मद अरशद खान उर्फ अरशद कटरा को गिरफ्तार किया गया है,
74 लाख 62 हजार की नगदी व असलहे बरामद-CP

नियाज़ अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड से पहले रेकी की थी, अतीक के बेटे असद ने सजद को आईफोन दिया था,सजद ने ही उमेश पाल की लोकेशन दी थी, अरशद खान उर्फ अरशद कटरा भी इस हत्याकांड की साजिश में शामिल था-CP

कैश अहमद अतीक का ड्राइवर था, पिछले 16 सालों से यह अतीक के लिए कार्य करता था, कैश की निशानदेही पर ही नगदी और असलहों की बरामदगी की गई है-CP

राकेश कुमार अतीक के घर का कार्य 19 सालों से कर रहा था, असलहों को छिपाने में उसकी अहम भूमिका थी-CP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *