ब्यूरो,
पीएम मोदी आगामी 24 मार्च को वाराणसी आएंगे। वह करीब 1800 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर पहुचेंगे। जहां पर रिमोट का बटन दबाकर 9 प्रोजेक्ट शिलान्यास करेंगे।
इसमें एक कुछ प्रोजेक्ट ऐसे भी हैं, जिनसे वाराणसी का सबसे बड़ा संकट सीवेज और बाढ़ की समस्या का कुछ हद तक हल हो जाएगा। सीवेज का पानी सीधे गंगा में न मिले इसके लिए 308 करोड़ रुपए से नमामि गंगे द्वारा प्रस्तावित भगवानपुर STP बनाया जाएगा। वहीं, सामने घाट इलाके में गंगा के बाढ़ का पानी न प्रवेश करे इसके लिए सवा 2 करोड़ की लागत से फ्लिपर गेट बनाया जाएगा। इसकी आधारशिला पीएम मोदी रखेंगे।