UP में कोल्ड स्टोरेज हादसे में 13 की मौत:28 घंटे से चल रहा रेस्क्यू, अभी 3 लोगों के और दबे होने की आशंका

ब्यूरो,

उत्तर प्रदेश के संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे में शुक्रवार दोपहर तक मलबे से 21 लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से 13 की मौत हो चुकी है। जबकि 11 को मुरादाबाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। गुरुवार को यहां कोल्ड स्टोरेज की 100 फीट लंबी छत ढह गई थी। 24 घंटे से रेस्क्यू चल रहा है। अभी 3-4 घंटे रेस्क्यू चलने का अनुमान है। रातभर डीएम और डीआईजी समेत सीनियर अधिकारी मौके पर जुटे रहे हैं।

उधर, सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख, गंभीर घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, सभी घायलों का फ्री में इलाज किया जाएगा। कमिश्नर और DIG मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। ये हादसे की जांच करके रिपोर्ट शासन को देगी।

ल हो चुका था। सभी लोग मलबे में दब गए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *