ब्यूरो,
प्रयागराज. उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़ी बड़ी खबर
जांच एजेंसियों ने प्रयागराज के नैनी इलाके से एक महिला को हिरासत में लिया
एक शूटर से लगातार संपर्क में थी हिरासत में ली गई महिला
शूटर से रोजाना दिन में कई बार महिला की होती थी बातचीत
शूटर और महिला के बीच होती थी लंबी बातचीत
पांच लाख रुपए के इनामी एक शूटर की प्रेमिका है यह महिला
महिला शादीशुदा है लेकिन ससुराल वालों से उसके रिश्ते ठीक नहीं है
शूटर की कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने लिया हिरासत में
इस महिला के जरिए शूटर तक पहुंचने की कोशिश में है जांच एजेन्सी
2 दिन पहले ही लिया गया था हिरासत में
महिला के परिवार के कुछ सदस्य एक सियासी पार्टी से जुड़े हुए हैं
सूत्रों के मुताबिक फरार शूटर को लेकर महिला ने उगले हैं कई राज