ब्यूरो,
जौनपुर में पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश आनंद सागर मारा गया ।सुभाष यादव गैंग का शातिर बदमाश आनंद सागर आज सुबह जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में मारा गया । 10 दिन पूर्व MP के सतना में इस गैंग ने हत्या कर वयापारी से 15 लाख की लूट की थी । MP पुलिस ने इस बदमाश पर इनाम घोषित किया था ।
पूर्व में सुभास यादव गैंग ने वाराणसी आज़मगढ़, सतनाशहर में कई संगीन घटनाओं को अंजाम दिया था.