बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास बैटरी की दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति की दुःखद मृत्यु

ब्यूरो,

बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास यू0को0 बैंक के भवन में आग की सूचना के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार पहुँचे घटना स्थल, लिया घटना स्थल का जाएज़ा

बैटरी की दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति की दुःखद मृत्यु, आग लगने के कारण का पता लगाने के दिये निर्देश

मृतक के परिजन की ओर से वर्क मैन एक्ट कम्पलसेसन एक्ट के तहत ज़िलाधिकारी न्यायालय में कराया जाए मुकदमा दाखिल-ज़िलाधिकारी

31 जनवरी 2023 लखनऊ। महानगर थाना अंतर्गत बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास यू0को0 बैंक की बिल्डिंग में आग की सूचना के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार तुरन्त घटना स्थल पहुँचे। ज़िलाधिकारी द्वारा घटना स्थल पर जा कर मुआयना किया। निवासियों द्वारा बताया गया कि जिस दुकान में आग लगी है उस दुकान में बैटरी चार्ज करने का काम किया जा रहा था।

आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पाया गया और लगभग 25 लोगो को सकुशल रेस्क्यू कराया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 1 व्यक्ति जोकि गंभीर अवस्था मे था उसको स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल सिविल हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहाँ ईलाज के दौरान उनकी दुःखद मृत्यु हुई है। मृत व्यक्ति बैटरी की दुकान में कार्य करता था। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया गया कि वर्क मैन कम्पलसेसन एक्ट के तहत मृतक के परिजन की ओर से ज़िलाधिकारी न्यायालय में तत्काल वाद दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए। ज़िलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।

मौके पर ए0सी0एम0ओ0 डॉ ए0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हिमांशु कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर श्री नवीन चन्द्र व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *