ब्यूरो,
प्रतापगढ़-
टेंडरों में अनियमितता पर गिरी गाज, ईओ को नगर पंचायत गड़वारा से हटाया गया, जांच के लिए लखनऊ से नगर पंचायत पहुंची टीम, टेंडर को लेकर ठेकेदारों ने की थी डीएम से शिकायत, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने शासन से की थी शिकायत, ठेकेदारों ने कुछ टेंडर न खोले जाने का लगाया आरोप, आरोप सही मिलने पर 11 टेंडर हुआ निरस्त, ईओ देवेंद्र कुमार सिंह को मिला गड़वारा का प्रभार, 14 कार्यों के भी ई-टेंडरिंग की हो रही जांच, नवसृजित नगर पंचायत गड़वारा का मामला..