मुंबई. केन्द्र सरकार का “राहत पैकेज” शेयर मार्केट को रास आता नजर नहीं आ रहा.
“राहत पैकेज” धारावाहिक के पांच एपीसोड के बावजूद बीते गुरूवार और शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ लाल निशान के साथ बंद हुआ था. हांलाकि आज सोमवार को कारोबार के पहले दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 150.53अंक ऊपर और निफ्टी 21.45पॉइंट ऊपर खुला। लेकिन ट्रेडिंग के शुरुआती आधा घंटे में ही सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा नीचे गिर गया।
अभी सेंसेक्स 900 से अधिक अंक नीचे और निफ्टी करीब 300 पॉइंट नीचे कारोबार कर रहा है।
इससे पहले शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स 173.39 अंक ऊपर और निफ्टी 39.65 पॉइंट ऊपर खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 352 अंक से ज्यादा नीचे लुढ़क गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 25.16 अंक या 0.08% नीचे 31,097.73 पर और निफ्टी 5.90 पॉइंट या 0.06% नीचे 9,136.85 पर बंद हुआ था।