ब्यूरो,
लखनऊ में बेखौफ दबंगों ने की दबंगई.
पकड़ी गई कार को थाने से उठा ले गए.
थाने से एसयूवी कार उठा ले गए दबंग.
कार पर ‘बार एसोसिएशन महामंत्री’ लिखा था.
बार एसोसिएशन महामंत्री’ लिखकर कर रहे थे दुरुपयोग.
शिकायत पर कैसबाग पुलिस ने पकड़ी थी कार.
कैसरबाग पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था.
दबंग हंगामा करते हुए थाने से उठा ले गए कार.
सिपाही की तहरीर पर आरोपियों पर केस दर्ज.
अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ी थी कार.
बार एसोसिएशन के पदाधिकारी की नहीं है कार.
पद और नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं आरोपी…