यूपी में रात 8 बजे के बाद नहीं चलेंगी बसें

ब्यूरो,

यूपी से बड़ी खबर सामने आई है। यूपी परिवहन निगम ने कोहरे के चलते रात 8 बजे के बाद बसें न चलाने का फैसला लिया है। इसके मुताबिक, अगर ड्राइवर को सफर में कोहरा मिलते तो वह रास्ते के बस स्टेशन, ढाबा, थाना, पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा पर गाड़ी खड़ी कर देगा।

कोहरा छंटने के बाद यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगा। इसके अलावा अगले एक महीने तक बसों की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई है। परिवहन मंत्री के निर्देश के बाद यह आदेश जारी किया गया है। आदेश मिलने के बाद परिवहन निगम मुख्यालय ने यात्रियों की सहूलियत के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है।

यूपी में दो दिनों से कोहरे का कहर है। सोमवार को कोहरे के चलते कानपुर, अलीगढ़, ओरैया, मैनपुरी, उन्नाव और हापुड़ में हादसे हुए। इन हादसों में 46 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इनमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 लोग घायल हुए। वहीं, मंगलवार को घुप कोहरे के कारण लगभग 18 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बुलंदशहर में कार चालक सहित 8 शिक्षकों को चोटें आई हैं।उधर, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बस रेलिंग तोड़कर 10 फीट नीचे गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई। 15 यात्री घायल हो गए। सभी हादसे रात 1 बजे से सुबह 8 बजे के बीच हुए हैं।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि रात में बस रुकने पर बस अड्‌डे पर यात्रियों के ठहरने के लिए विशेष स्थान दिया जाएगा। यात्रियों और ड्राइवर-कंडक्टर के लिए अलाव, शौचालय, साफ-सफाई, सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। बस स्टेशनों की कैन्टीन और स्टाल रात-दिन खुले रहेंगे। ब्रेथ एनेलाइजर से चालकों की मादक पदार्थों के सेवन की जांच भी की जाएगी।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि बसों का संचालन पूर्व नियोजित ढंग से रात्रि में बंद किया जाएगा, जिससे किसी स्टेशन पर अत्यधिक बसें इकट्ठी न हो तथा यात्रियों को असुविधा न हो। किसी भी परिस्थिति में कोहरे की स्थिति में निगम बसों का संचालन नहीं किया जाएगा।

घने कोहरे के कारण बस दुर्घटना होने पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बंधित अधिकारी का होगा। सम्बंधित मार्ग के सभी बसों के ड्राइवर-कंडक्टर को तुरंत सूचना देने की कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार निजी बसों की दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल सम्बंधित आरटीओ/एआरटीओ को इसकी सूचना देने साथ ही खुद भी मौके पर जाएंगे।

कोहरे के कारण हुए हादसों को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक सेल और डीसीपी ट्रैफिक ने बैठक की। इसके बाद नोएडा एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट कर दी गई है। स्पीड 100 किलोमीटर से घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है। जबकि लिंक सड़कों 60 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड लिमिट की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *