ब्यूरो,
लखनऊ
रोहतास कंपनी के मालिक परेश, पीयूष रस्तोगी भगोड़ा घोषित
25- 25 हजार के इनामी परेश पीयूष को हजरतगंज पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया
सुल्तानपुर चौकी प्रभारी में हजरतगंज थाने में दर्ज कराएं चार मुकदमे
दोनों पर 174a के तहत केस दर्ज कर भगोड़ा घोषित किया गया
पुलिस कोर्ट में जल्द ही इनकी संपत्तियों की कुर्की के लिए आदेश हासिल करेगी
कई दिनों से फरार चल रहे हैं दोनों भाई
दोनों पर ठगी के 60 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज।