ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में खेत गई महिला की पहला गले दबाया बाद में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई।
सीतापुर जिले में खेत गई महिला की पहला गले दबाया बाद में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। महिला का शव गांव के पास खेतों को जाने वाली सड़क किनारे पड़ा मिला है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।
मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के बनकटी गांव के मजरा अफसरिया गांव की है। गांव के रहने वाली उर्मिला भार्गव (40) पत्नी स्व.रजनीश कुमार सोमवार की सुबह खेत में शौच के लिए घर के उत्तर निकली थी। वहां उनकी हत्या कर दी गई। राहगीरों ने शव पड़ा देख और पहचान करके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उधर, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ से अतिरिक्त थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। फिलहाल पुलिस किसी तह पर नहीं पहुंच सकी है। महमूदाबाद सर्किल में तीसरे दिन हत्या की यह दूसरी घटना है। तीन दिन पूर्व कोटेदार की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई थी।