ब्यूरो,
आजमगढ़
जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गांव में 15 नवंबर को कुंवे में मिली 22 वर्षीय आराधना प्रजापति की लाश की गुत्थी सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है ।
5 टुकड़ों में कुएं के अंदर से मिली युवती की लाश पे से सिर गायब था । पुलिस ने सिर एक तालाब से बरामद कर लिया है ।
पुलिस के अनुसार युवती का दोस्त प्रिंस यादव ही उसका हत्यारा निकला ।
पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद प्रिंस यादव को पैर में गोली मार के गिरफ़्तार कर लिया है ।
पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है ।