ब्यूरो,
जेल में बंद युवक के कागजातों पर ले लिया लोन…
गाज़ियाबाद। साहिबाबाद। धोखाधड़ी के केस में जेल में बंद रहने के दौरान शातिरों ने शालीमार गार्डन निवासी अतुल जैन के कागजातों पर तीन लाख का लोन ले लिया। उन्होंने साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
अतुल जैन का कहना है कि वह धोखाधड़ी के मामले में 14 अक्तूबर 2019 से 12 मई 2021 तक जेल में बंद था। इस बीच ठगों ने उसके कागजात पर तीन लाख का लोन ले लिया। जुलाई माह में उसके पास शिवानी सिंह नाम की महिला का फोन आया। उसने खुद को दिल्ली पुलिस में बताकर उसे गिरफ्तार करने के लिए कहा। अतुल ने मना किया तो शिवानी ने उसे गीतांजली नाम की दूसरी महिला का फोन नंबर देकर बात करने को कहा। उस महिला से बात करने पर पता चला कि 2019 में लोन लिया गया था। अब उसने मामले में एसएसपी से शिकायत की थी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं।