ब्यूरो,
डिस्ट्रीब्यूटर को दिनदहाड़े गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर डकैत फरार
लखनऊ। पारा कोतवाली के महान रोड पर नमस्ते इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर गोली मार कर डकैत रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बाइक सवार बदमाशों ने डिस्ट्रीब्यूटर के बगल में बाइक लगाई और सिर पर गोली मारी तथा बैग छीन कर फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से घायल की बाइक और अन्य चीजें बरामद किए हैं। सीसीटीवी फुटेज की तलाश से डकैतों को ट्रैक किया जा रहा है। घायल डिस्ट्रीब्यूटर को प्राइवेट हॉस्पिटल एरा में भर्ती कराया गया है। डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि नमस्ते इंडिया में डिस्ट्रीब्यूटर का काम कर रहे कुलदीप के साथ घटना हुई है। वह मोहान रोड स्थित रास्ते से जा रहे थे दो बाइक सवार युवकों ने बगल में बाइक लगाकर पहले उन्हें धक्का दिया फिर उनके सिर पर गोली मारी और रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।