जौनपुर नामा:

आलोक वर्मा, जौनपुर। ब्यूरो,

जौनपुर नामा:

राजू बता रहा था कि शहर में कई घटनाएं तेजी से घटी है जिला अस्पताल के सीएमएस अनिल शर्मा जी को निलम्बित कर दिया गया है और दो फार्मासिस्ट को भी दवा की कालाबाजारी के लिए सस्पेंड किया गया है उधर एसटीपी घोटाला और अमृत योजना घोटाला को लेकर सरकार आंखें बंद कर के सो रही है जिले के एकमात्र मंत्री गिरीश यादव की महत्त्वाकांक्षी परियोजना भी सुषुप्ता अवस्था में ही है वही जिले में बन रहा मेडिकल कालेज में भी निर्माण कार्य बंद हो गया है
राजू बता रहा था कि जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने राजकीय निर्माण निगम को कड़ी चेतावनी दी है मगर कल शाम को जब मै खेतासराय से लौट रहा था तो मेडिकल कालेज के भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाते हुए मिले भगवान कैसे इसका एक साल पहले उद्घाटन किया गया था और अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी इसका निरीक्षण किया
राजू बता रहा था कि योगी जी ओपीडी का भी निरीक्षण किए थे
राजू बता रहा था कि शहर में नगर निकाय चुनाव की भी तैयारी शुरू हो गई है सभी खंभों पर प्रत्याशी टंग गए हैं और अब टिकट को लेकर प्रयास कर रहे हैं सबसे ज्यादा रस्साकसी सभासद को लेकर है
राजू बता रहा था कि चतुर प्रत्याशियों ने वोटर लिस्ट में अपने लोगों के नाम शामिल करा दिया है वो लोग कई साल पहले से तैयारी में जुटे हुए थे लेकिन प्रशासन बहुत ही सीधा है उसको इन सब बातों की कोई भी खबर नहीं है और न ही जिले के पत्रकार बंधुओं को इस बारे मे कुछ कहना है
राजू बता रहा था कि जिले के एकमात्र मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्राप्त गिरीश यादव अपने मंत्रिमंडल के साथियों से मिलकर जिले में कई विकास परियोजनाओं को लाने के लिए प्रयासरत हैं फेसबुक पर शेयर कर के जानकारी दी है
राजू बता रहा था कि शहर की सड़कों पर चिप्पी लगाने का काम भी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के पी डब्लू डी के अभियंता का घेराव करने के बाद शुरू किया गया था
उधर जौनपुर मिर्जापुर मार्ग अभी भी रामपुर से उसी अवस्था में ही है शायद किसी मंत्री विधायक को उस मार्ग पर से चलना नही होता है
राजू सबको अब राम राम कह रहा है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *