चला बुल डोजर, मुक्त हुई राम लीला की भूमि

Alok Verma, Jaaunpur ब्यूरो,

चला बुल डोजर, मुक्त हुई राम लीला की भूमि

जौनपुर। जिले में दबंगो ने जहां बंजर , भीटा तालाब समेत अन्य सरकारी जमीनों को कब्जा किया है वही खेतासराय में भगवान राम की जमीन पर घात लगाये बैठे है , जिस जमीन पर राम की लीला खेली जाती है उस पर आसपास के दंगों ने बॉस बल्ली से घेरकर उपली पंथी जा रही थी , रामलीला समिति की शिकायत पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण से मुक्त करा दिया ।खेतासराय नगर के सोंधी वार्ड में रामलीला मैदान में हुये अतिक्रमण पर गुरुवार की अपराह्न नगर प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर इसे मुक्त कराया तो इससे अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया। रामजानकी रामलीला समिति सोंधी द्वारा नगर प्रशासन से शिकायत की गई थी कि स्थानीय लोगों ने इसे अतिक्रमण किया हुआ है जिसे गंभीरता से हुए नगर के कर्मचारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराया ।यहां स्थानीय लोगों ने बॉस बल्लियां, लकड़ी के अतिरिक्त उपले पाथकर कब्जा जमाये हुए थे जिसकी लिखित शिकायत के बाद हरकत में आये प्रशासन ने लीला मंचन स्थल को मुक्त कराया।
मौके पर पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *