ब्यूरो,
दिल्ली मे 12 साल के बच्चे के साथ निर्भया जैसी वरदात हुई.4 लोगों ने पहले बच्चे के साथ कुकुरम किया और फिर लाठी डंडो से पीट कर मरा हुवा जानकर सडक पर फ़ेंक कर भागे,बच्चे की हालत खराब बताई जा रही है. एक आरोपी को हिरासत मे लिया गया है और बाक़ी 3 लोग फरार बताये जा रहे है,मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना 18 सितंबर की है बच्चे के घरवालों को 22 सितंबर को जानकारी मिली,दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने पूरी घटना का आज खुलासा किया है,महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर आरोपियों की तुरंत गिरफ़्तारी और बच्चे को न्याय दिलाने को कहा है, घटना सिलमपुर इलाके की बताई गई है :