ब्यूरो,
अटल भूजल योजना के अन्तर्गत आज दिनांक 17/09/22 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम पंचायत बघौरा विकास खंड बबीना, जिला झाँसी में डी.आई.पी.- सपोर्ट फॉर इम्प्लीमेंटेशन & रिसर्च के प्रतिनिधियों ने ग्रामवासियों के साथ जन्मदिन मनाया व ग्रामवासियों को जल संरक्षण व संबर्धन का संदेश दिया इस मौक़े पर संस्था की टीम के कार्यक्रम प्रबंधक श्री इन्द्रसेन वर्मा ,सामुदायिक आयोजक श्री मुलायम सिंह जी,ग्राम प्रधान श्रीमती मुन्नी देवी पूर्व प्रधान, राजेंद्र कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि परवल कुशवाहा BC सखी नेहा प्रजापति समुह सखी सीमा रामसखी देवेंद्र राजू BDCव VWSC के सदास्य आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।