ब्यूरो
बस्ती
बस्ती में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप,झूठी शान की खातिर प्रेमी युगल की हत्या,लड़की के परिजनों ने दोनों की हत्या की,लड़की और उसके प्रेमी की हत्या की गई,परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था,लड़की का शव जमीन में दफन किया था। युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका गया,पुलिस ने लड़की के शव को कब्र से निकवाया,दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,आरोपियों का ट्रैक्टर चलाता था युवक,तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात,बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र की घटना।