लखनऊ कमिशनेरेट ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा इंद्रा नहर के पास बड़ी कार्यवाई

ब्यूरो,

लखनऊ।

लखनऊ कमिशनेरेट ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा इंद्रा नहर के पास बड़ी कार्यवाई ।

आज दोपहर इंद्रा नहर के पास ट्रैफ़िक पुलिस की तरफ़ से ट्रैफ़िक डाईवर्ज़न कराया जा रहा था ।

डाईवर्ज़न के बीच एक गाड़ी से बचाओ चिल्लाने की आवाज़ आने लगी , ट्रैफ़िक पुलिस का ध्यान जब पड़ा तो एक गाड़ी से एक लड़की की चिल्लाने की आवाज़ साफ़ आरही थी ।

ट्रैफ़िक पुलिस ने ततक़ालीन तौर पर गाड़ी की ओर घेराव करना चाहा तो गाड़ी चालाक ने गाड़ी भगाना चाहा लेकिन ट्रैफ़िक इंचार्ज सतेंद्र बहादुर सिंह व उनकी टीम द्वारा गाड़ी को घेर कर पकड़ लिया गया ।

गाड़ी महिंद्रा टीयूवी ३०० थी जिसमें लड़की समेत 4-5 लोग थे , लड़की को 80 हज़ार रुपय में गोरखपुर से ख़रीद बदायूँ ले ज़ाया जा रहा था ।

ट्रैफ़िक पुलिस टी॰आई॰ सतेंद्र बहादुर सिंह , कॉन्स्टेबल सुनील यादव , हेड कॉन्स्टेबल दिलीप राय , हेड कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह , हेड कॉन्स्टेबल राज मनी यादव की सूझ-बूझ से शातिर तस्करों को पकड़ा गया और लड़की को बचाया गया ।

ट्रैफ़िक पुलिस ने बी॰बी॰डी॰ पुलिस को सूचित कर , तस्करों को किया पुलिस के सुपुर्द ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *