ब्यूरो,
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज 15 अगस्त 2022 को एक विशेष अभियान हर घर तिरंगा का ऐलान किया था।जिसके अन्तर्गत आज सपोर्ट फॉर इम्प्लीमेंटेशन एण्ड रिसर्च की टीम व विकास खण्ड बबीना के तत्वाधान में जनपद वाराणसी में संस्था प्रतिनिधि सुश्री शालिनी पांडेय व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात पूरे जोश व उल्लास के साथ रैली निकाल कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया। इस मौके पर संस्था प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित उपस्थित रहे।