कन्नौज
कन्नौज पुलिस ने तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद में एक मंदिर में मांस फेंक कर साम्प्रदायिक उपद्रव कराने के पीछे की साज़िश का खुलासा किया है ।
पुलिस ने चंचल त्रिपाठी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है जिस ने थानाध्यक्ष को हटवाने के लिये इलाके के एक कसाई मंसूर से मंदिर में मास फिकवाया था ।
इस घटना के बाद इलाके में ज़बरदस्त सांप्रदायिक तनाव फैल गया था । उपद्रवियों ने इलाके की कई दुकानों में आग लगा दी थी और जम कर बवाल काटा था । कुछ हिन्दू संगठनों ने इस पर विरोध प्रदर्शन भी किया था ।
पुलिस ने इस मामले में मंसूर कसाई और चंचल त्रिपाठी समेत 20 लोगो को अब तक गिरफ़्तार किया है