ब्यूरो,
मुजफ्फरनगर। गांव हंडोली में पड़ोसियों को फंसाने के लिए दो पुत्रों उपेंद्र और विकास ने अपने पिता की हत्या की,शव को खेत मे गाड़कर उसपर कर दी बाजरे की बुआई और पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई,पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सब उगल दिया,पुलिस ने शव बरामद कर दोनो हत्यारे पुत्रो को जेल भेजा,थाना भोराकलां का मामला: