ब्यूरो,
कुशीनगर। कप्तानगंज नगर पंचायत अध्यक्ष आभा गुप्ता की अध्यक्ष पद की कुर्सी चली गयी। राज्यपाल ने आभा गुप्ता को अध्यक्ष पद से हटाने की स्वीकृति दे दी है।
विकास के नाम पर करोड़ों रुपये की बंदरबांट करने वाली नगर पंचायत अध्यक्ष का जाति प्रमाण पत्र राज्यस्तरीय कमेटी ने गहन जांच के बाद निरस्त कर दिया था। कमेटी ने कूट रचना कर फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी कराने वालों में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। जिस पर राज्यपाल ने भी अपनी सहमति जताई है। अब अध्यक्ष पद पर फिलहाल एसडीएम को प्रशासक के रूप में तैनात किया गया है।