ब्यूरो,
गाजियाबाद के एसएसपी ऑफिस में एक शख्स ने जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी 16 जुलाई से लापता है लेकिन पुलिस उसे नहीं ढूंढने की कोशिश नहीं कर रही है।
गाजियाबाद के एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को 28 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने वाले शख्स का नाम सुमित कुमार है। सुमित ने दावा किया कि उनकी छह महीने की गर्भवती पत्नी नेहा 16 जुलाई से लापता है और पुलिस उसे खोजने के लिए उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे कुमार एसएसपी कार्यालय पहुंचा और चिल्लाते हुए कहा कि वह खुद को मारने वाला है।
इसके बाद उसने अपनी जेब से एक बोतल निकाली और उसके अंदर मौजूद पदार्थ को पी लिया। पुलिस उसे तुरंत अस्पताल लेकर गई। सुमित और नेहा निवाड़ी के रहने वाले हैं। सुमित ने बताया कि उन्होंने इसी साल मार्च में शादी की थी और 16 जुलाई को बहस के बाद नेहा घर से निकल गई। उसने कहा, ‘तब से मैं उसका पता लगाने के लिए दर-दर भटक रहा हूं और रोजाना पुलिस थाने जाता हूं, लेकिन पुलिस ने मेरी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।’
हालांकि, कवि नगर थाने के एसएचओ गिरीशचंद्र जोशी ने बताया कि 20 जुलाई को उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन 21 जुलाई को महिला डीएम कार्यालय गई और सुमित के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा, ‘नेहा का कहना है कि उसका पति उसे मारता-पीटता था जिससे उसका गर्भपात हो गया है। हमने शुक्रवार को महिला को बुलाया है और सुमित के सामने उससे पूछताछ करेंगे। उसके बाद ही हम मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे।’