ब्यूरो,
कानपुर। बेटे ने चाकू से गला रेतकर की पिता की हत्या,गला रेतने के बाद रॉड से सिर में किए वार,चीख-पुकार सुन बचाने आई मां के सिर पर भी मारा रॉड ,वारदात को अंजाम देकर आरोपी पुत्र हुआ मौके से फरार,वारदात के बाद मौके पर नहीं पहुंचा कोई पुलिस अधिकारी,गोविंदनगर के गुजैनी C-ब्लॉक इलाके की घटना.