ब्यूरो,
इलाहाबाद
माननीय उच्च न्यायालय इलाहबाद ने पूर्व में विभिन्न जनपदों से ट्रांसफर किये गए जजों को दी नवीन तैनाती, बुलंदशहर से ट्रांसफर अमरजीत को रामाबाई नगर ADJ, वाराणसी से ट्रांसफर विवेक कुमार को बुलंदशहर ADJ, गाज़ियाबाद सीबीआई जज मानवर्धन को ADJ इलाहबाद, इलाहबाद से आयीं ADJ मृदुला मिश्रा को अतिरिक्त परिवार न्यायालय गाज़ियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गयी, कासगंज से आये विजेश कुमार को लखनऊ का ADJ बनाया गया।।