ब्यूरो,
विजिलेंस जांच के दौरान आईएएस के बेटे की मौत
चंडीगढ़। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पंजाब के सीनियर आईएएस संजय पोपली के 27 वर्षीय इकलौते बेटे कार्तिक की शनिवार दोपहर घर पर गोली लगने से मौत हो गई। घटना के वक्त विजिलेंस की टीम घर में मौजूद थी। वह पोपली को लेकर चंडीगढ़ सेक्टर 11 स्थित कोठी नंबर 520 में जांच के लिए पहुंची थी। पोपली की पत्नी ने आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान विजिलेंस टीम कार्तिक को परेशान कर रही थी। जब वह अपनी बात पर अड़ा रहा तो विजिलेंस टीम ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप चहल ने कहा कि पूछताछ और जांच के लिए संजय पोपली को उनके घर ले जाया गया था।