ब्यूरो,
गोरखपुर। MMMTU में पॉप स्टार के प्रोग्राम पर बवाल का मामला,ABVP कार्यकर्ता-मदन मोहन मालवीय विवि छात्रों में मारपीट,विवि के छात्रों ने ABVP कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडे से पीटा था,MMMTU के प्रोफ़ेसर सहित 3 पर केस दर्ज किया गया।
प्रोफेसर वीके पाण्डे,जनसम्पर्क अधिकारी अभिजीत पर केस,पूर्व छात्र आशुतोष सहित कई अज्ञात पर केस दर्ज हुआ,हत्या प्रयास सहित गंभीर धाराओं में कैंट थाने में केस दर्ज,विधार्थी परिषद महानगर मंत्री प्रशांत त्रिपाठी की तहरीर पर केस।