ब्यूरो,
प्रतापगढ़ । नकली सरसों, रिफाइंड तेल कंपनी का पर्दाफाश ,खाद रसद विभाग और पुलिस ने मारा छापा,भारी मात्रा में नकली सरसों, रिफाइंड तेल बरामद ,भारी मात्रा में राइस ब्रान आयल हुआ बरामद,पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।सीओ सिटी अभय पांडे ने मीडिया को दी जानकारी,नगर कोतवाली के देवकली से तेल की हुई बरामदगी।