टीचर के पीटने से छात्र बेहोश
आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
जौनपुर, सेंट जॉन स्कूल में एक टीचर द्वारा बच्चे को पीटने से बेहोश होने का मामला सामने आया है जबकि स्कूल ऐसी घटना से इंकार कर रहा है।
पॉलीटेक्निक चौराहा के समीप रहने वाले श्रेयांस सिंह को होम वर्क न करने के कारण टीचर ने पीट दिया जिसके कारण छात्र बेहोश हो गया उसकी बहन भी उसी स्कूल में है उसने घर वालों को सूचना देने को कहा तो स्कूल ने बहुत देर से सूचना दी छात्र के पिता जब स्कूल पहुंचे और टीचर से मिलने के लिए कहे तो स्कूल प्रशासन ने घटना से इंकार कर दिया।