ब्यूरो,
आजम खान के ऑफिस से उठी सपा प्रमुख के खिलाफ बगावत की आवाज, कहा- ‘अखिलेश हमारे नहीं हुए’
चाचा शिवपाल यादव के बाद अब आजम खान के ऑफिस से अखिलेश यादव के खिलाफ बगावत की आवाज उठी है। रामपुर में आजम खान के समाजवादी पार्टी कार्यालय में एक बैठक हुई। इस बैठक में आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान उर्फ शानू ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है.
आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत उर्फ शानू ने कहा, ” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा कि अखिलेश नहीं चाहते आजम खान जेल से बाहर आयें ये सही है. अखिलेश यादव ने आजम खान की बलि दे दी है. हमें बीजेपी का दुश्मन बना दिया है. अखिलेश यादव आजम खान से मिलने जेल भी नहीं गए। चुनाव में जो 111 सीट आईं वो हमारी वजह से आई फिर भी अखिलेश हमारे नहीं हुए.”