दिनदहाड़े फाइनेंस बैंक में हुई लूट का खुलासा

ब्यूरो,

दो दिन पहले बुलंदशहर में दिनदहाड़े उज्जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में हुई लूट का खुलासा हो गया है। पुलिस ने सोमवार तड़केतीन बैंक लुटेरों को घेर लिया। पुलिस की गोली से तीनों बदमाश घायल हुए हैं।

बुलंदशहर : स्याना बैंक लूटने वाले बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, घायल, 11.73 लाख बरामद 

उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में दो दिन पहले दिनदहाड़े उज्जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में हुई बैंक लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सोमवार तड़के स्वाट टीम और स्याना पुलिस ने सूचना पर तीनों बैंक लुटेरों को घेर लिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया, जिनकी पहचान स्याना क्षेत्र के सागर, रवि और चिराग के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से बैंक लूट के 11,73500 रुपए नगद, अवैध हथियार, दो बाइक, बैग आदि सामान बरामद किया है। गौरतलब है कि 2 अप्रैल को स्याना के उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में तीन बदमाशों ने 18 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस की 6 टीम में बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। 

डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लगी है तीनों को गिरफ्तार कर लिया है घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। इन से 11.73 लाख रुपए नगदी और हथियार बरामद हुए हैं।

डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्याना-बुलन्दशहर स्टेट हाईवे पर चिंगरावठी के पास सतर्कता से चैकिंग कर रही थी। तभी स्याना की तरफ से एक बाइक आती दिखाई थी, जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो अभियुक्त बाइक को तेजी से मोड़कर महाव रोड़ पर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए एवं गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार घायल बदमाशों की पहचान 1- रवि चौधरी पुत्र विकास निवासी खादमोहन नगर थाना स्याना बुलन्दशहर, 2- चिराग अहलावत पुत्र मनेन्द्र निवासी बड्डा वाजिदपुर थाना स्याना बुलन्दशहर, 3- सागर त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी निवासी ग्राम थलइनायतपुर थाना स्याना बुलन्दशहर के रूप में हुई। उल्लेखनीय है कि तीनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *