यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा

ब्यूरो,

यूपी में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा.
सीएम योगी के पास गृह, नियुक्ति-कार्मिक विभाग.
नागरिक उड्डयन, न्याय विभाग भी सीएम के पास.
केशव मौर्य के RES, खाद्य प्रसंस्करण भी रहेगा.
बृजेश पाठक के पास चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा रहेगा.
जयवीर सिंह को पर्यटन और संस्कृति विभाग मिला.
धर्मपाल सिंह को पशुधन, अल्पसंख्यक कल्याण.
नंद गोपाल नंदी को NRI, औद्योगिक विकास मिला.
भूपेंद्र चौधरी को पंचायतीराज विभाग मिला.
अनिल राजभर को श्रम एव सेवायोजन, समन्वय.
जितिन प्रसाद को लोक निर्माण विभाग मिला.
राकेश सचान को सूक्ष्म, खादी ग्रामोद्योग विभाग.
अरविंद शर्मा को शहरी विभाग,ऊर्जा विभाग मिला.
योगेंद्र उपाध्याय को उच्च शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी.
आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण.
संजय निषाद को मत्स्य विभाग मिला.
नितिन अग्रवाल को आबकारी विभाग मिला.
कपिल देव अग्रवाल को व्यवसायिक शिक्षा विभाग.
रविंद्र जायसवाल को स्टाम्प तथा न्यायलय शुल्क.
संदीप सिंह को बेसिक शिक्षा विभाग मिला.
गुलाब देवी को माध्यमिक शिक्षा विभाग मिला.
गिरीश चंद्र यादव को खेल एवं युवा कल्याण मिला.
असीम अरुण को समाज कल्याण, SC-ST कल्याण मिला.
जयेंद्र प्रताप सिंह को सहकारिता विभाग मिला.
नरेंद्र कश्यप को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मिला.
दयाशंकर सिंह को परिवहन विभाग मिला.
दिनेश प्रताप सिंह को उद्यान, कृषि विपणन विभाग.
अरुण कुमार सक्सेना को वन एवं पर्यावरण विभाग.
दयाशंकर मिश्र को आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *