ब्यूरो,
लखनऊ जेल शिफ्ट किए जा रहे हैं मुख्तार अंसारी

बांदा । बाहुबली मुख्तार अंसारी को शत्रु संपत्ति मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए बांदा जेल से लखनऊ भेजा जा रहा है। इस बीच मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। अब्बास अंसारी ने एक ट्वीट करके आरोप लगाया कि उनके पिता को आधी रात को लखनऊ शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस बांदा जेल पहुंची। इसके पीछे साजिश है। मुख्तार अंसारी की लखनऊ में पेशी होने वाली है। इसके पहले ही अब्बास अंसारी ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। रविवार की रात किए एक ट्वीट में अब्बास ने लिखा कि उनके पिता को आधी रात को साजिशन बांदा जेल से लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी थी। यह शक पैदा करती है। मुख्तार अंसारी लखनऊ कोर्ट में पेशी शत्रु संपत्ति फर्जी दस्तावेज मामले में होने वाली है।