ब्यूरो,
यूपी में सातों चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. 10 मार्च को मतगणना होनी है. वहीं, अलग-अलग एग्जिट पोल को लेकर कमोबेश समान कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, एग्जिट पोल ने यूपी में बीजेपी सरकार को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं, इसके विरोध और पक्ष का कोरस शुरू हो चुका है। केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार गुरुवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोट की गिनती शुरू होगी, इसके आधे घंटे बाद ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कण्ट्रोल यूनिट में दर्ज हुए वोटों की भी गणना शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएंगे।विधानसभा चुनाव में मतदान का दौर खत्म हो चुका है। बसपा पिछले चुनाव में 119 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही।
भाजपा की लहर में बसपा गढ़ भले ही न बचा पाई हो, 119 सीटों पर नंबर दो पर पहुंचने में कायमयाब रही। पांच सीटों पर दो चुनावों वर्ष 2017 व 2022 में मत प्रतिशतों का अंतर बहुत अधिक नहीं है। पर यह बसपा के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। यह अंतर कहीं इस बार भी बसपा को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा? खैर यह स्थिति तो परिणाम आने के बाद ही साफ होगा। बसपा ने वर्ष 2017 के चुनाव में कुछ नई सीटों पर भी बढ़त लेने में सफल रही। थाना भवन सीट बसपा ने भले ही कभी न जीती हो पर पिछले चुनाव में नंबर दो पर पहुंचने में कामयाब रही। देवबंद वर्ष 2002 व 2007 में दो बार लगातार चुनाव जीती, लेकिन 2017 में नंबर दो पर पहुंच सकी। टुंडला वर्ष 2007 व 2012 में चुनाव जीती लेकिन 2017 में नंबर दो रही। लहरपुर 2007 व 2012 लगातार जीती और 2017 में नंबर दो पर पहुंची और इसी तरह तिलोई विधानसभा पर वह पिछले चुनाव में पहली बार नंबर दो पर पहुंची।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर अफसर मतगणना में धांधली कराने की साजिश रच रहे हैं। बिना सुरक्षा के ईवीएम इधर से उधर ले जाई जा रही हैं। उधर, वाराणसी में ईवीएम के फेरबदल और बरेली में कूड़े की गाड़ी में कोरे बैलेट पेपर मिलने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा-नतीजे के दिन अखिलेश कहेंगे, ईवीएम बड़ी बेवफा है। इस बीच यूपी के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी आशंकाओं को निराधार बताते हुए दावा किया कि सभी ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं।