ब्यूरो,
सरकार बनते ही उत्तराखंड में लागू करेंगे समान नागरिक संहिता’
सीएम धामी ने आज शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद जल्द से जल्द समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। गौरतलब है कि उत्तराखंड में एक ही चरण के तहत 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में समान नागरिक संहिता लागू करने के सीएम धामी के बयान को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है।