दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि लॉकडाउन में ढील दिए जाने को लेकर जनता से मिले सुझावों पर गौर करके हमने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। जनता की ओर से मिले इन सुझावों में अधिकांश लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बात कही है। सत्येंद्र जैन ने बताया कि लोगों ने सुझाव दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सीमित संख्या में बसों और मेट्रो रेलों की आवाजाही शुरू की जा सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि 25% या 50% मॉल खोले जा सकते हैं, दुकानें ऑड-ईवन आधार पर खोली जा सकती हैं।
जैन के कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में प्रतिदिन सुबह और शाम 10 लाख लोगों को भोजन दिया जाता है। अगर 20 लाख लोगों को भी भोजन की आवश्यकता है, तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि लॉकडाउन में रियायतें देने के केंद्र के फैसले के बाद सोमवार से शहर में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों ने सुझाव दिया है कि स्कूलों, कॉलेजों, स्पा, स्विमिंग पूल और मॉलों को 17 मई के बाद न खोला जाए और मेट्रो की सीमित सेवाएं ही शुरू की जाएं। केजरीवाल ने मंगलवार को 17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट देने को लेकर दिल्ली वासियों से सुझाव मांगे थे और बुधवार शाम पांच बजे तक अपने विचार बताने के लिए कहा गया था।
केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान कहा था कि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों, टैक्सियों और ऑटो-रिक्शा के संचालन की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट देने के सुझाव गुरुवार शाम तक केन्द्र सरकार को भेजना चाहती है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते बीते डेढ़ महीने से दिल्ली समेत पूरा देश बंद है। अर्थव्यवस्था को बंद करना आसान था, लेकिन खोलना मुश्किल है। हम कड़ी मेहनत करते रहे हैं। आने वाले दिन बहुत मुश्किल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को 17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट को लेकर दिल्ली वासियों से 5 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। इनमें से अधिकतर सुझाव मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को 17 मई के बाद लॉकडाउन में रियायतें देने पर लोगों से अच्छे सुझाव मिले हैं।
केजरीवाल ने कहा कि हमें मार्केट एसोसिएशनंस से भी सुझाव मिले हैं और उनमें से ज्यादातर ने ऑड-ईवन आधार पर बाजारों को खोलने की पैरवी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में छूट के केन्द्र के फैसलों के अनुसार सोमवार से दिल्ली में विभिन्न गतिविधियों की छूट दी जाएगी, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हम सोशल डिस्टेंसिंग से नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमें मार्केट एसोसिएशनंस से भी सुझाव मिले और उनमें से अधिकांश ने ऑड-ईवन आधार पर बाजार खोलने की वकालत की। कुछ लोगों ने कहा कि एक तिहाई दुकानें खोलने की अनुमति देकर मॉल खोलने की अनुमति दी जा सकती है। सरकार के अनुसार, 4,700,000 वॉट्सऐप मैसेज, 10,700 ईमेल, 39700 कॉल के अलावा ‘चेंज डॉट ओआरजी’ पर 22,700 प्रतिक्रियाएं मिली हैं।