ब्यूरो,
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कंटेनमेंट जोन की संख्या को देखते हुए मध्य दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली कोरोना के नए हॉट स्पॉट बन गए हैं। 13 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी के लगभग 50 प्रतिशत कंटेनमेंट जोन सिर्फ तीन जिलों, मध्य, पश्चिमी और नई दिल्ली में बने हैं। लगभग 10 दिन पहले तक दिल्ली के दक्षिणी और दक्षिणी-पूर्वी जिले में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन थे। कंटेनमेंट जोन की संख्या के लिहाज से सबसे अधिक मध्य दिल्ली (3835), दूसरे स्थान पर पश्चिमी दिल्ली (3553) और तीसरे स्थान पर नई दिल्ली (2346) आता है। 13 जनवरी तक दिल्ली में कुल 17974 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, जिनमें से 9734 कंटेनमेंट जोन इन्हीं तीनों जिलों में हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दक्षिणी दिल्ली जिला अधिक संवेदनशील रहा था। उस दौरान दिल्ली में हुए 54 हजार कंटेनमेंट जोन में से 27 हजार अकेले दक्षिणी जिले में थे। दिल्ली के नए इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बनाए जा रहे कंटेनमेंट जोन को देखते हुए प्रशासन भी सख्ती के मूड में दिख रहा है। दिल्ली में बगैर मास्क घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्ती बढ़ाई जा रही है। सरकार ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन बढ़ना ठीक नहीं है, इससे कोरोना को फैलने से रोकने में जरूर मदद मिलती है, लेकिन जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मगर कोरोना नियमों का पालन करने की अधिक जरूरत है।