चीन में 24 घंटे में सामने आए चार नये मामले, किसी की मौत नहीं

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के केंद्र चीन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के चार नये मामले दर्ज किये गये हैं, लेकिन इस दौरान इसके कारण यहां किसी की मौत नहीं हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि ये सभी मामले जिलिन प्रांत में दर्ज किये गये हैं। आयोग ने बताया कि अधिकारियों ने 11 ऐसे नये मामले दर्ज किये हैं जिनमें कोई लक्षण नजर नहीं आया था। आयोग ने कहा, “राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग को देश के 31 प्रांतों से अब तक लगभग 82933 पुष्ट मामलों की जानकारी मिली है। इनमें से 11 लोग नाजुक स्थिति में हैं, 4633 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 782०9 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।” 

इधर, भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेज गति से बढ़ रहा है और यह चीन के कुल मामले के काफी करीब पहुंच गया है। लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने को है, बावूजद इस पर काबू नहीं पाया गया है। देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 81 हजार पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3967 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 100 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 81970 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 81970 केसों में 51401 एक्टिव केस हैं, वहीं 27920 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1019 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 27524 हो गई है। बता दें कि चीन में कोरोना के कुल 82,933 मामले सामने आए हैं, जो भारत के आंकड़ों से थोड़ ही ज्यादा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *