लखीमपुर हिंसा: आरोपियों की जमानत अर्जी जिला जज ने खारिज की, आशीष मिश्रा पर कुछ देर में फैसला

ब्यूरो,

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सह आरोपी, लखनऊ के कारोबारी अंकित दास समेत पांच की जमानत अर्जी जिला जज की अदालत ने खारिज कर दी। जबकि केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर विधिक व तकनीकी सवाल अदालत में उठे हैं। इस अर्जी फैसला कुछ देर में आ सकता है। 

तिकुनिया कांड के आरोपी अंकित दास, लतीफ, सत्यम, शेखर भारती और नन्दन सिंह विष्ट की जमानत अर्जी पर सोमवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई थी। इस दौरान उनके  अधिवक्ता ने  विवेचना के दौरान धाराएं बढ़ जाने की वजह से अर्जी को नॉट प्रेस कर दिया।

इन आरोपियों की जमानत अर्जी भी जिला जज ने बल देने के कारण निरस्त कर दी, जबकि मुख्य आरोपी, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष की जमानत अर्जी पर भी आज सुनवाई होनी है। सहायक शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि आशीष के अधिवक्ता की ओर डाली गई अर्जी में कुछ तकनीकी खामी के बिंदु उठाए गए हैं। इस अर्जी पर सुनवाई हुई है। अभी आदेश नहीं बना है।

पिछले दिनों एसआईटी ने हादसे की धाराएं हटाकर उनकी जगह पर हत्या के प्रयास, अंग भंग, एक राय होकर क्राइम करना व असलहों के दुरुपयोग की धारा बढ़ दी थी। विवेचक ने रिमांड फ़ाइल और अदालती मुकदमे में इन धाराओं को बढ़ाने के लिए कोर्ट में एप्लिकेशन दी थी। जिस पर आज सभी आरोपी कोर्ट तलब किये गए थे। खास बात है कि एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि यह क्राइम किसी लापरवाही का नतीजा नहीं, बल्कि जानबूझकर, साजिशन और जान लेने की नीयत से किया गया अपराध है। इस खुलासे के बाद सभी आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या के बजाय हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसआईटी ने अब सभी आरोपियों पर 307, 326, 302, 34,120 बी,147, 148,149 के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले लखीमपुर कांड के गुनहगारों पर आईपीसी की धारा 279, 338, 304 ए के तहत कार्रवाई की जा रही थी। लखीमपुर के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुए बवाल में चार किसानों समेत 5 की मौत हुई थी। इस मामले में देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष समेत 13 आरोपी जेल में बन्द हैं। एसआईटी ने आशीष मिश्र अंकित दास को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। उसके अलावा इस मामले में लवकुश, आशीष पांडे, शेखर भारती, लतीफ उर्फ काले, शिशुपाल, नंदन सिंह विष्ट, सत्यम त्रिपाठी उर्फ सत्य प्रकाश, सुमित जायसवाल, धमेन्द्र, रिंकू राना और उल्लास त्रिवेदी जेल में है। किसानों का आरोप है कि जिस एसयूवी से कुचले जाने से किसानों की जान गई, वह गाड़ी अजय मिश्र टेनी की है और उसे उनका पुत्र आशीष मिश्र चला रहा था। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर नौ अक्टूबर को आशीष को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *