अजब-गजब: जिसकी हत्या हो चुकी, उसे भी लगा दिया टीका

ब्यूरो,

जिस शख्स की चार माह पहले हत्या हो गयी है, उस शख्स को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड का टीका लगा दिया गया। मोबाइल पर फुल वैक्सिनेटेड का मैसेज आने के बाद परिजन परेशान हैं। मामला भटहट सीएचसी का है।

पिपराइच निवासी वेदांत विश्वकर्मा के मोबाइल पर दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मैसेज मिला। इसमें वेदांत के मामा बृजेश विश्वकर्मा को कोविड की दूसरी डोज 20 नवंबर को लगाने का संदेश लिखा है। वेदांत ने बताया कि उनके मामा ने उसके मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करा कर 18 मई को कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली थी। दूसरे डोज की तिथि से पहले ही उनकी हत्या हो गयी। पहले डोज के करीब छह महीने बाद 20 नवम्बर को मोबाइल पर बृजेश विश्वकर्मा का फूल वैक्सिनेटेड का मैसेज आ गया। इसके बाद उसने इंटरनेट ने सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो देख कर अवाक रह गया। सर्टिफिकेट पर वैक्सीनेशन स्थल भटहट क्षेत्र के जंगल डुमरी नम्बर दो अंकित है। परिजन इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग से जानकारी करने की कोशिश की मगर कोई जवाब नहीं मिला।

पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम समदारखुर्द निवासी बृजेश विश्वकर्मा की हत्या 11 जुलाई 2021 की शाम को वह भटहट कस्बे से अपने दोस्तों के साथ दावत खाने गया था। 12 जुलाई की सुबह उसकी लाश गांव से कुछ दूरी पर भटहट-बैलों मार्ग पर पोखरभिंडा के पास सड़क के किनारे से बरामद हुई थी। चार माह बाद भी बृजेश के हत्यारों को पकड़ने की बात तो दूर पिपराइच पुलिस उसकी स्कूटी, मोबाइल एवं पर्स तक बरामद नहीं कर सकी।

मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में जांच कराई जाएगी। कई बार कोविन पोर्टल की गड़बड़ी से गलत नंबर पर संदेश चले जा रहे हैं।

डॉ. सुधाकर पाण्डेय, सीएमओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *