ब्यूरो,
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बनारस से दिवाली का दिया सौगात
काशी से लांच किया “प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना”
“प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना” लांच होने पर काशी ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से देशवासियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया
योजना से बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं में सुधार आएगा
योग, गर्भवती महिलाओं, बच्चों की समय पर देखभाल एवं उपचार जैसे उपायों सहित बीमारी की रोकथाम व स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा मिलेगा
64,180 करोड़ रुपये की यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 तक के लिए है
वेलनेस सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे
15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर खुलेंगे
10 प्रमुख राज्यों के सभी जिलों में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब खोले जाएंगे और 3382 ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ यूनिट स्थापित होगी
वाराणसी, 25 अक्टूबर 2021 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी आगमन इस बार केवल उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए ही खास नहीं रहा, बल्कि पूरे देश को बनारस से दिवाली की सौगात मिली। उन्होंने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सोमवार को राजातालाब के पास मेंहदीगंज में आयोजित विशाल जनसभा में मौजूदा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने तथा आने वाले समय की चुनौतियों को देखते हुए नए संस्थानों के विकास आदि के बहुउद्देश्यीय दृष्टिगत राष्ट्रीय योजना “प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत” को डिजिटल बटन दबाकर लांच किया। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित इस बहुउद्देशीय राष्ट्रीय योजना को लांच किया, काशी ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने में कार्यक्रम देख रहे देशवासियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
गौरतलब हो कि पिछले माह ही केंद्र सरकार की कैबिनेट में योजना को मंजूरी दी है। “प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना” की घोषणा केंद्रीय बजट 2021-22 में की गयी थी। योजना से बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं में सुधार आएगा। 64,180 करोड़ रुपये की यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 तक के लिए है। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से अलग है। योजना के तहत स्वास्थ्य देखभाल सिस्टम की क्षमता विकसित करने के साथ नई बीमारियों का पता लगाने व ठीक करने के लिए नए संस्थानों का विकास किया जाएगा। इससे स्वच्छ भारत अभियान, योग, गर्भवती महिलाओं, बच्चों की समय पर देखभाल एवं उपचार जैसे उपायों सहित बीमारी की रोकथाम व स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा मिलेगा।
इस योजना को हेल्थ सेक्टर के तीन क्षेत्रों पर ध्यान देने के लिए आरंभ किया गया है। यह तीन क्षेत्र बचाव, इलाज तथा रिसर्च है। योजनान्तर्गत मौजूदा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाया जाएगा तथा आने वाले समय की चुनौतियों को देखते हुए नए संस्थानों का भी विकास किया जाएगा। जिससे कि आने वाले समय में भी हमारा देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ता रहे। यह योजना नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत संचालित की जाएगी। आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की फंडिंग पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना में देश के ज्यादा जरूरतमंद राज्यों में 17 हजार 788 गांवों में वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। शहरों में 11 हजार 024 वेलनेस सेंटर स्थापित होंगे। 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल खुलेंगे। इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेश पोर्टल खोले जाएंगे ताकि लोगों को हेल्थ लैब्स से जोड़ा जा सके।
योजना के तहत दो मोबाइल अस्पताल, 15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर भी बनेंगे। साथ ही 10 प्रमुख राज्यों के सभी जिलों में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब खोले जाएंगे और 3382 ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ यूनिट स्थापित होगी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0मनसुख मांडवीया, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ0महेंद्र नाथ पांडेय, उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर, पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, एमएलसी अशोक धवन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, विधायक नील रतन पटेल “नीलू” सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विशाल जनसैलाब उपस्थित रहा।