ब्यूरो,
डा. एम.एस.यादव ने पीआईबी लखनऊ में उप-निदेशक-मीडिया का पदभार ग्रहण किया
भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डा.एम.एस.यादव ने आज 25 अक्टूबर, 2021 पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी , लखनऊ में उपनिदेशक -मीडिया एवं संचार के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व डा.यादव आकाशवाणी, लखनऊ में उपनिदेशक समाचार के पद पर कार्यरत थे।इससे पूर्व वे क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय पीआईबी और आकाशवाणी की समाचार मानिटरिंग शाखा में कार्य कर चुके हैं।